लोस चुनाव: सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ट्रेनिंग, नियमों की पूरी जानकारी रखने का निर्देश
- सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में मतदान के साथ ही कानून व्यवस्था पर भी कड़ी नज़र रखेंगे: जिला निर्वाचन अधिकारी
वाराणसी,04 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच शनिवार को कमिश्नरी आडिटोरियम में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान को लेकर ट्रेनिंग दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ट्रेनिंग कार्यक्रम में मतदान के दौरान विशेष रूप से उन नियमों और कार्यों को चिन्हित करते हुए सावधान किया, जहां गलती करने की सम्भावना अधिक होती है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे गम्भीरता से ट्रेनिंग लेने के साथ नियमों की पूरी-पूरी जानकारी रखें। जिससे मतदान में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ट्रेनिंग में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान के दौरान आने वाली हर सम्भावित समस्याओं को और उनके निदान को बारीकी से बताया। ट्रेनिंग कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त राजस्व, एडीएम प्रशासन सभी एआरओ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।