लोस चुनाव: हर विधानसभा में होगा एक सखी बूथ, महिलाओं के हाथों में होगी कमान

लोस चुनाव: हर विधानसभा में होगा एक सखी बूथ, महिलाओं के हाथों में होगी कमान
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: हर विधानसभा में होगा एक सखी बूथ, महिलाओं के हाथों में होगी कमान


मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सखी (पिंक) बूथों की कमान पूरी तरह से केवल महिलाओं के हाथों में रहेगी। पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ ही अन्य महिला कर्मचारी की ही तैनाती की जाएगी। बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव में स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक पिंक बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर सभी महिला कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी हर विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनवा रही हैं। संसदीय क्षेत्र के विधानसभा छानबे में प्राथमिक विद्यालय खजुरी, नगर में रानी कर्णावती कन्या प्राथमिक विद्यालय लालडिग्गी, मझवां में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधवा आही, चुनार में बालिका जूनियर हाईस्कूल सददूपुर और मड़िहान में प्राथमिक विद्यालय बसही कला को सखी बूथ बनाया गया है। पिंक बूथों की सजावट गुलाबी रंग की सामग्री से ही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story