लोस चुनाव: प्रथम से अंतिम चरण तक कहीं भी नहीं हैं विपक्ष : भूपेन्द्र चौधरी

लोस चुनाव: प्रथम से अंतिम चरण तक कहीं भी नहीं हैं विपक्ष : भूपेन्द्र चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: प्रथम से अंतिम चरण तक कहीं भी नहीं हैं विपक्ष : भूपेन्द्र चौधरी


मीरजापुर, 28 मई (हि.स.)। यह अंतिम सातवें चरण का चुनाव है। प्रथम चरण से अंतिम चरण तक विपक्षी कहीं भी नहीं हैं। भाजपा के कार्यकर्ता हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और पहले से ही तैयारी किए रहते हैं। मंगलवार की शाम भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार में आयोजित संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी शक्ति केन्द्र की बैठक कर बूथों पर जाएं। बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख के माध्यम से घर-घर सम्पर्क करें। साथ ही अपने वोटरों से सुबह ही वोट डालने की अपील करें। उन्होंने जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों के साथ अलग से बैठक किया और कार्यों की समीक्षा की। कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में दिए गए जिम्मेदारियों को पूरा करें। जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, नगर रत्नाकर मिश्र, चुनार अनुराग सिंह, जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, अध्यक्ष डीसीबी डाॅ. जगदीश सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्यामसुन्दर केसरी, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story