लोस चुनाव : बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए बूथ से लेकर मतदान केंद्रों तक खास इंतजाम

लोस चुनाव : बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए बूथ से लेकर मतदान केंद्रों तक खास इंतजाम
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए बूथ से लेकर मतदान केंद्रों तक खास इंतजाम


- माॅडल बूथ, सखी बूथ, दिव्यांग बूथ के साथ पहली बार बना युवा बूथ

मीरजापुर, 31 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जिले के 1352 मतदान केंद्रों के 2143 बूथों पर मतदान होगा। निर्वाचन क्षेत्र 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया है।

विधानसभा छानबे चार जोन व 34 सेक्टर, मीरजापुर तीन जोन व 40 सेक्टर, मझवां तीन जोन व 41 सेक्टर, चुनार पांच जोन व 35 सेक्टर तथा मड़िहान को पांच जोन व 38 सेक्टर में बांटा गया है। चुनाव में 377 हल्के और 611 बड़े सहित 988 वाहनाें को लगाया गया है।

लोकसभा चुनाव में 25 हजार 509 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसके साथ ही 105 थर्ड जेंडर और 15 हजार 89 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे। इस प्रकार लोकसभा चुनाव में कुल 18 लाख 97 हजार 805 मतदाता 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

युवा बूथ पर सभी कार्मिक होंगे युवा

मीरजापुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने माडल बूथ, सखी बूथ, दिव्यांग बूथ के साथ ही पहली बार युवा बूथ बनाया है। युवा बूथ पर पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय सभी युवाओं को नियुक्त किया है। विधानसभा छानबे में प्राथमिक विद्यालय चितांग, मीरजापुर में रानी कर्णावती जूनियर हाईस्कूल लालडिग्गी, मझवां में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधवा आही, चुनार में जूनियर हाईस्कूल चुनार और मड़िहान में प्राथमिक विद्यालय नदिहार को युवा बूथ बनाया गया है।

दिव्यांगजनों को विशेष तरजीह

लोकसभा चुनाव में दिव्यांगजनों को भी तरजीह दिया गया है। विधानसभा छानबे में प्राथमिक विद्यालय बसहीं कला, मीरजापुर में सेंट मेरीज स्कूल बरौंधा कचार, मझवां में प्राथमिक विद्यालय पहाड़ी और मड़िहान में प्राथमिक विद्यालय कोन को दिव्यांग बूथ बनाया गया है। वहीं रानी कर्णावती कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बधवा मझवां आदि को सखी बूथ बनाया है। आदर्श इंटर कालेज बिसुंदरपुर नगर, रामकिंकर उपाध्याय स्कूल कछवां को आदि को माॅडल बूथ बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story