लोस चुनाव: वाराणसी में मतदाता जागरूकता को निकलेगी रैली, बने नोडल अधिकारी
वाराणसी,20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान पर खासा जोर दिया है। इसी क्रम में मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रात: आठ बजे से स्कूटी रैली निकाली जाएगी। जिले में यह रैली आठ स्थानों से निकलेगी।
शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने आमजन एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि स्कूटी रैली के लिए निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार यूपी कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस तक निकलेगी।
इसी तरह नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त नगर निगम, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट तक, नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मालवीय चौराहा बी०एच०यू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर तक, रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा तक निकलेगी।
नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत तक नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी अराजीलाइन, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय तक खंड विकास अधिकारी सेवापुरी, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार तक खंड विकास अधिकारी पिंडरा, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तक खंड विकास अधिकारी चोलापुर तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक खंड विकास अधिकारी चिरईगांव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सीडीओ ने कहा कि जो भी मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत स्कूटी रैली में प्रतिभाग करना चाहते हैं, निर्धारित स्थलों में से किसी भी स्थल पर स्कूटी रैली में प्रतिभाग कर मतदाताओं को जागरुक करने में अपना अमूल्य योगदान कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।