लोस चुनाव: नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ चार समर्थक ही कर सकेंगे प्रवेश

लोस चुनाव: नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ चार समर्थक ही कर सकेंगे प्रवेश
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: नामांकन के लिए उम्मीदवार के साथ चार समर्थक ही कर सकेंगे प्रवेश


मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 79 निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया सात मई से आरंभ हो रही है। नामांकन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सात से आरंभ होकर 14 मई तक होगा। नामांकन को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। नामांकन के दौरान अनावश्यक लोग प्रवेश नहीं कर सकें, इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि नामांकन कक्ष में उम्मीदवार के साथ केवल चार व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा। कलेक्ट्रेट से 100 मीटर की परिधि तक उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नामांकन के दिन सभा या जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। संपूर्ण नामांकन क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, कलेक्ट्रेट परिसर क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, मुख्य गेट नंबर एक पर डिप्टी कलेक्टर शरद चौधरी की ड्यूटी रहेगी। इसके साथ ही चौराहों पर भी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पार्किंग स्थल मोर्चाघर से पेट्रोल पंप तिराहा, सिटी क्लब में नायब तहसीलदार रामचंद्र राम, जिला अस्पताल साइलेस तिराहा से कलेक्ट्रेट तक नायब तहसीलदार विंदुनंदन सिंह, आबकारी तिराहा रमईपट्टी से कलेक्ट्रेट तक नायब तहसीलदार राहुल मिश्र की तैनाती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story