लोस चुनाव: नामांकन समेत अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के लिए सतर्क रहें अधिकारी: डीआईजी

लोस चुनाव: नामांकन समेत अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के लिए सतर्क रहें अधिकारी: डीआईजी
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: नामांकन समेत अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के लिए सतर्क रहें अधिकारी: डीआईजी


मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह ने शनिवार को चुनाव सम्बंधी समीक्षा बैठक अधिकारियों और मातहत के साथ की। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीआईजी ने लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहित का अनुपालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य चुनावी प्रक्रियाओं को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को सतर्कता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद के सभी थानों में नियमित रूप से संवेदनशील ग्रामों, कस्बों एवं संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों व मतदान केन्द्रों में भ्रमण करने तथा क्षेत्र में नियमित रुप से बार्डर चेकिंग, बैरियर चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान शराब, खनन, गो-तस्करी, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करों आदि मे संलिप्त आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही, जिलाबदर व ईनामियां वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story