लोस चुनाव: प्रेक्षक, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम का दौरा किया
वाराणसी, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज (सातवें चरण) के तहत वाराणसी में शनिवार को हो रहे मतदान के सकुशल तथा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक, पुलिस कमिश्नर तथा जिलाधिकारी विभिन्न बूथों पर पहुंचते रहे। बूथों के निरीक्षण के बाद अफसरों ने चुनाव कंट्रोल रूम का दौरा कर विधानसभावार पोलिंग आकड़े की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफआर) वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल आदि भी मौजूद रहे।
मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें
कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मतदान के बीच लोगों से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शहर के पांच प्रमुख मतदान केंद्रों काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से मतदाताओं के लिए शरबत, बिस्कुट, पानी आदि की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केदो पर सुचारू तरीके से मतदान हो रहा है।
जे0पी0 मेहता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदान करने आए जितेंद्र सोनकर सहित दो मतदाताओं ने अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र कमिश्नर को दिखाते हुए पर्ची न मिलने की जानकारी दी। जिस पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मतदाता फोटो पहचान पत्र की अपने मोबाइल से फोटो खींचकर मौके से ही कंट्रोल रूम को भेजकर समस्या के शीघ्र समाधान कराए जाने के लिए संबंधित अफसर को निर्देशित किया। जिसका असर तत्काल दिखा कि कमिश्नर जैसे ही मौके से रवाना होने के लिए अपने गाड़ी में बैठे, तभी जितेंद्र ने दौड़ते हुए आकर उन्हें बताया कि उसका पर्ची मिल गया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।