लोस चुनाव: नामांकन समाप्त, अंतिम दिन तक 36 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 49 पर्चा

लोस चुनाव: नामांकन समाप्त, अंतिम दिन तक 36 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 49 पर्चा
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: नामांकन समाप्त, अंतिम दिन तक 36 उम्मीदवारों ने दाखिल किया 49 पर्चा


- 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच तो 17 को नाम वापस ले सकेंगे उम्मीदवार

मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 79 का नामांकन मंगलवार को समाप्त हो गया। नामांकन के अंतिम दिन तक 36 उम्मीदवारों ने कुल 49 सेट में नामांकन किया है। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई को नाम वापसी के बाद ही उम्मीदवारों के बारे में सही स्थिति स्पष्ट होगी।

कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के समक्ष सत्यदेव पांडेय पूर्वांचल महापंचायत पार्टी, बृजेश कुमार सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, अनिल विश्वकर्मा मौलिक अधिकार पार्टी, राज कुमार भागीदारी पार्टी, राम कृष्ण बहुजन मुक्ति पार्टी, रघु सर्वजन सनातन पार्टी, विक्रम प्रताप सिंह सनातन संस्कृति रक्षा दल पार्टी, राजेश्वर प्रसाद समता पार्टी, राधेश्याम इनसान भारतीय रिपब्लिक पार्टी के साथ ही निर्दल उम्मीदवार के रुप में लालजी वर्मा, मानिकचंद्र, मुसाफिर सहित 18 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन नामांकन किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मनीष कुमार के लिए जनपद प्रभारी सद्दाम राइन ने नामांकन फार्म का तीसरा सेट जमा किया। लोकसभा चुनाव के लिए 17 मई को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story