लोस चुनाव : सात मई से प्रारम्भ होगी नामांकन प्रक्रिया

लोस चुनाव : सात मई से प्रारम्भ होगी नामांकन प्रक्रिया
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : सात मई से प्रारम्भ होगी नामांकन प्रक्रिया


- शान्तिपूर्ण नामाकंन सम्पन्न कराने को कलेक्ट्रेट में बैरीकेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया सात मई से प्रारम्भ होगी।

नामांकन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश में मंगलवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह एव ओम प्रकाश सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर, नामाकंन स्थल, रमई पट्टी तिराहा व अस्पताल रोड तिराहा का भ्रमण कर निरीक्षण किया। पर्याप्त मात्रा में आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग कराने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स लगाए जाने पर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षणोपरान्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैरीकेटिंग कार्य समय रहते पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जनपद में नामांकन प्रक्रिया सात मई से प्रारम्भ होकर 14 मई तक चलेगी। नाम निर्देशनों की समीक्षा 15 मई एवं नाम वापसी के लिए 17 मई का दिन निर्धारित किया गया। जनपद में मतदान एक जून तथा मतगणना का चार जून को सम्पन्न होगी। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरतलाल सरोज, जिला कमांडेड होमगार्ड बीके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव, सहायक निर्वाचन अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार समेत सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story