लोस चुनाव: वाराणसी में तीसरे दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन

लोस चुनाव: वाराणसी में तीसरे दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: वाराणसी में तीसरे दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन


—अब तक कुल 04 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन,पीएम मोदी 14 मई को करेंगे

वाराणसी,09 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में सातवें और अन्तिम चरण के नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन गुरुवार को वाराणसी में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। वहीं, 01 नामांकन फार्म अतहर जमाल लारी, बहुजन समाज पार्टी ने लिया है,जबकि 12 ट्रेजरी चालान भी लोगों ने प्राप्त किया है। निर्धारित समय तक रायफल क्लब सभागार के बाहर नामांकन फार्म के लिए भीड़ लगी रही।

गौरतलब हो कि वाराणसी संसदीय सीट से पिछले दो दिनों में अब तक कुल चार प्रत्याशियों ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। 11 मई को द्वितीय शनिवार एवं 12 मई को रविवार लोक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी। माना जा रहा है कि दस मई,13 और 14 मई को नामांकन के लिए उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ेगी। वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 मई को नामांकन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन जुलूस में देश के भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन जुलूस में गृहमंत्री ( तत्कालीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष) अमित शाह, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह, तत्कालीन विदेश मंत्री (अब स्मृति शेष) सुषमा स्वराज, मेघालय के मुख्यमंत्री सीके संगमा, नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा, लोजपा प्रमुख अब स्मृति शेष रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, पूर्व सांसद मनोज सिन्हा, शाहनवाज हुसैन आदि दिग्गज नेता शामिल हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story