लोस चुनाव: साइकिल से नामांकन करने पहुंचे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय

लोस चुनाव: साइकिल से नामांकन करने पहुंचे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: साइकिल से नामांकन करने पहुंचे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय


लोस चुनाव: साइकिल से नामांकन करने पहुंचे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय


लोस चुनाव: साइकिल से नामांकन करने पहुंचे इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय


बोले—महंगाई में पूरा देश साइकिल पर चलने को मजबूर,साइकिल आम जनता का सम्मान

वाराणसी,10 मई (हि.स)। लोकसभा चुनाव में वाराणसी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने अक्षय तृतीया पर शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश,कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाने के बाद अजय राय बेनियाबाग स्थित राजनारायण पार्क पहुंचे। यहां समाजवादी पुरोधा राजनारायण की प्रतिमा पर पुष्पों की माला अर्पित की। इसके बाद यहां से साइकिल चलाकर अजय राय समर्थकों,पार्टी कार्यकर्ताओं, गठबंधन दल के नेताओं और पदाधिकारियों के हुजूम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला रायफल क्लब सभागार में प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अजय राय ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साइकिल से इसलिए नामांकन करने पहुंचा हूं क्योंकि भीषण महंगाई में पूरा देश साइकिल पर चलने के लिए मजबूर हो गया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज का जवाब साइकिल ही होगी। साइकिल आम जनता का सम्मान है। साथ ही गठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। उन्होंने कहा कि हमारे काशी के जो तीन जवान शहीद हुए जिनमें विशाल पाण्डेय, रमेश यादव और अवधेश यादव उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेकर हम यहाँ नामांकन करने आएं हैं। हमारे लिए सबसे बड़े सेलेब्रिटी वही हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 वर्षो के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यो पर आधारित ड्रोन लेजर शो से जुड़े सवाल पर अजय राय ने कहा कि शो आचार संहिता का पूर्ण रूप से उलंघन है। अगर प्रधानमंत्री मोदी ने इतना कार्य किया है तो फिर ड्रोन से प्रचार करने की क्या आवश्यकता है। पूर्व में प्रधानमंत्री मोदी के बयान मां गंगा ने उन्हें गोद लिया है का उल्लेख कर अजय राय ने कहा कि मां गंगा की स्थिति जाकर आपलोग देख लीजिये क्या है। मां गंगा के असल पुत्र माझी समाज के लोग है। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हर बार से इस बार की परिस्थितियां काफी अच्छी है। काशी की सड़कों पर भीड़ देखकर ही आप अंदेशा लगा सकते हैं कि इस समय किसकी लहर चल रही है। मैं काशी का बेटा हूं और मुझे विश्वास है कि काशी वालों का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा। नामांकन जुलूस में कांग्रेस,सपा,आम आदमी पार्टी,वामदल आदि सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story