लोस चुनाव: उम्मीदवारों के खर्चे का तीन बार निरीक्षण करेंगे व्यय प्रेक्षक
मीरजापुर, 17 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए निर्देशानुसार व्यय प्रेक्षक निरीक्षण करेंगे। व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी के व्यय रजिस्टर का तीन बार निरीक्षण होगा।
मीरजापुर लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों का प्रथम निरीक्षण 21, द्वितीय 25 और तृतीय निरीक्षण 29 मई को होगा। इन तिथियों पर सुबह 11 बजे जिला पंचायत सभागार में पहुंचकर उम्मीदवारों को व्यय का निरीक्षण कराना होगा। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन खर्च में दैनिक लेखे का रजिस्टर, कैश रजिस्टर, बैंक रजिस्टर एवं खर्च का बिल एवं वाउचर अवश्य साथ लाना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।