लोस चुनाव : विशिष्ठ नागरिक और माननीय सुबह ही करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

लोस चुनाव : विशिष्ठ नागरिक और माननीय सुबह ही करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : विशिष्ठ नागरिक और माननीय सुबह ही करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


लोस चुनाव : विशिष्ठ नागरिक और माननीय सुबह ही करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


वाराणसी, 31 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए तल्ख मौसम में भी आम नागरिक से लेकर माननीय और विशिष्ट नागरिक भी उत्साहित है। सभी अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर नागेपुर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल राजकीय विद्यालय के बूथ संख्या 287 पर प्रातः 7.00 बजे, मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के बूथ संख्या 146 पर प्रातः, अध्यक्ष जिला पंचायत पूनम मौर्या कादीपुर रोहनियां के बूथ संख्या 267 पर प्रातः 7 से 7.45 के मध्य, महापौर अशोक तिवारी कैंट के बूथ संख्या 31 पर प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य, पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी बूथ सं0-198 कन्या प्रा0पू0 मा0 विद्यालय संकुलधारा कमरा नं0-1 (विधान सभा-दक्षिणी) पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य, विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज के मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा रोहनियाँ कंचनपुर के बूथ संख्या 185, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह नव रचना के मतदान केंद्र पर प्रातः 7.30 बजे, पदमविभूषण पं0 छन्नूलाल मिश्र नगर निगम मतदान केंद्र पर प्रातः 8 से 9 बजे के मध्य, पदमश्री राजेश्वर आचार्य कंपोजिट विद्यालय भेलूपुर (लोलार्क कुंड के पास) मतदान केंद्र पर सायं 5 से 6 बजे के मध्य, पदमश्री पं0 शिवनाथ रामेश्वरी गोयल इंग्लिश स्कूल रामापुरा मतदान केंद्र पर प्रातः 8 से 9 बजे, पदमश्री एस. सुपकार कन्या प्राथमिक विद्यालय धूपचंडी मतदान केंद्र पर प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य, पदमश्री रजनीकांत द्विवेदी केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान मवईया सारनाथ मतदान केंद्र पर अपराह्न 11 से 12 बजे के मध्य तथा पदमश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल काशी हिंदू विश्वविद्यालय कला संकाय में प्रातः 07 से 08 बजे के मध्य मतदान करेंगे।

इसके अलावा कमिश्नर कौशल राज शर्मा जे0पी0 मेहता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल केंटोमेंट बोर्ड के मतदान केंद्र पर प्रातः 7 से 7.30 बजे के मध्य व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम कैंटोमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल रूम नंबर 04 के मतदान केंद्र पर प्रातः काल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि वे लोकतंत्र के मतदान महापर्व के अवसर पर शनिवार को गुलाब बाग स्थित अपने कार्यालय से कालोनीवासियो, शास्त्रीनगर व आसपास के मतदाताओं के साथ राजकीय विद्यालय के मतदान केन्द्र पर जाकर लोगो के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी क्रम में इंडी गठबंधन के प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय सुबह सात बजे रमाकांत नगर पिशाचमोचन स्थित बसंत पब्लिक स्कूल में बने बूथ पर मतदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story