लोस चुनाव: मतगणना में 14 टेबलों पर 14 बूथों की गिनती एक राउंड में,तैयारी पूरी
- वाराणसी में एक टेबल पर चार कर्मचारियों की रहेगी तैनाती,पहले पोस्टल बैलेट एवं सर्विस वोट की होगी गिनती
वाराणसी, 03 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहड़िया मंडी स्थित मतगणना स्थल पर मतों की गिनती होगी। लगभग 30 चक्र तक चलने वाले मतगणना में शुरूआत पोस्टल बैलेट एवं सर्विस वोट की गिनती से होगी। सुबह 8:30 बजे मतगणना की शुरूआत होगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। इन 14 टेबलों पर 14 बूथों की गिनती एक राउंड में पूरी होगी। एक टेबल पर मतगणना के आंकड़ों का मिलान किया जाएगा। चार कर्मियों की ड्यूटी एक टेबल पर रहेगी। अपरान्ह तक वाराणसी लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों रोहनियां, उत्तरी, दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी की गिनती पूरी हो जाएगी। भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल पर कूलर, पंखा और एसी की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है।
गौरतलब हो कि देश के सबसे हाई प्रोफाइल वाराणसी संसदीय सीट के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भाजपा के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडिया गठबंधन के अजय राय के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। चुनाव में कुल 56.35 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें शहर उत्तरी 54.55, शहर दक्षिणी 57.07, कैंट 51.47, सेवापुरी 60.93, रोहनिया में 58.77 फीसदी मतदान हुआ।
मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक अपना कैमरा, मोबाइल आदि ला सकेंगे
मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मी जारी ‘पास’ के आधार पर गेट नंबर 1 से प्रवेश कर गणनास्थल पर बनाए गए मीडिया सेंटर में आयेंगे। यहीं पर उन्हें मतगणना से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी। मीडिया कर्मी मीडिया सेंटर तक अपना कैमरा, मोबाइल आदि ला सकेंगे। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों के लिए पर्याप्त संख्या में कुर्सी, कूलर, देशभर की सूचनाएं प्राप्त करने के लिए टेलीविजन की भी व्यवस्था किया गया है। इसके अलावा पेयजल आदि की भी समुचित व्यवस्था किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।