लोस चुनाव : नामांकन प्रक्रिया के तहत वाहनों के लिए अवरूद्ध रहेगा कलेक्ट्रेट मार्ग

लोस चुनाव : नामांकन प्रक्रिया के तहत वाहनों के लिए अवरूद्ध रहेगा कलेक्ट्रेट मार्ग
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : नामांकन प्रक्रिया के तहत वाहनों के लिए अवरूद्ध रहेगा कलेक्ट्रेट मार्ग


मीरजापुर, 05 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की प्रस्तावित सात से 14 मई तक नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत सुव्यवस्थित एवं सुगम यातायात व्यवस्था के लिए आबकारी तिराहे से शैलेश तिराहे के बीच समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन अवरूद्ध रहेगा।

यातायात शाखा पुलिस के अनुसार जिला अस्पताल, शैलेश तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा (कचहरी चौकी), आबकारी तिराहा, रमईपट्टी, पुलिस लाइन होते हुए तथा नामांकन मे आए हुए समस्त वाहनों को सिटी क्लब में पार्क कराया जाएगा। वाहनों की अधिकता होने पर उन्हें पुलिस लाइन गेट व मोर्चाघर के पास रोककर पार्क कराया जाएगा।

रमईपट्टी तिराहा, कलेक्ट्रेट व कचहरी के आस-पास वाहनों की अधिकता होने पर आवश्यकतानुसार समस्त वाहनों को तहसील चौराहे से गिरधर चौराहे व तरकापुर मोड़ से संकटमोचन की तरफ को डायवर्ट किया जाएगा। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास भारी संख्या मे वाहनों व अधिक ट्रैफिक होने की वजह से रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी, शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट के पास अनावश्यक आवागमन से बचे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story