लोस चुनाव: प्रतीकात्मक ईवीएम बना मतदाताओं को जागरूक कर रहे बाल विज्ञानी

लोस चुनाव: प्रतीकात्मक ईवीएम बना मतदाताओं को जागरूक कर रहे बाल विज्ञानी
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: प्रतीकात्मक ईवीएम बना मतदाताओं को जागरूक कर रहे बाल विज्ञानी


मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। जिला बाल विज्ञान क्लब के सौजन्य से अहरौरा के बाल विज्ञानियों ने प्रतीकात्मक ईवीएम के माध्यम से मतदाताओं को एक जून को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया।

ईवीएम के माध्यम से नवाचारी विधि से समझाने के साथ ही लोगों के भ्रम को भी दूर किया। मतदाताओं के वोट देते ही ईवीएम में सामने की बत्ती जल जाती है। साथ ही वीवी पैट से पर्ची भी निकलती है। सह समन्वयक सत्य नारायण प्रसाद एवं रोहित मौर्य के मार्गदर्शन में प्रतीकात्मक ईवीएम बनाया। इसमें डिजिटल सिस्टम से बने ईवीएम में कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट आदि हैं।

जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि ईवीएम सीडीओ विशाल कुमार के निर्देशन में कलाम इनोवेशन लैब अहरौरा के बाल वैज्ञानिकों ने दो तरह की मशीन तैयार की है। इसमें एक एनालाग परिपथ और दूसरी डिजिटल तकनीक पर आधारित है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story