लोस चुनाव: भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने बूथ जीतने का दिया मंत्र
-पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व का कराया एहसास, काशी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दी बड़ी जिम्मेदारी
वाराणसी, 05 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को काशी में पार्टी के पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व का एहसास कराया। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में उन्होंने वाराणसी में पन्ना प्रमुखों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले सभी बूथ अध्यक्ष समेत उनके कमेटी के सभी सदस्य और पन्ना प्रमुख अपने-अपने क्षेत्र के सभी घरों में कम से कम दो-तीन बार संपर्क जरूर करें। साथ ही अपने साथ घर के हर सदस्य को मोदी की गारंटी पत्र देकर उसके बारे समझाएं भी।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि पन्ना प्रमुख ही भाजपा को इस चुनाव में भारी मतों की जीत दिलायेंगे। पन्ना प्रमुखों के साथ ही मतदान प्रबंधन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को हर बूथ पर जीत का मार्जिन बढ़ाने का टास्क दिया। उन्होंने कहा की पन्ना प्रमुख एक जून को सुबह 7 बजे ही अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मतदान करें। इसके बाद अपने पन्ने के हर वोटर को पोलिंग बूथ तक ले जायें। यह काम मतदान खत्म होने तक करते रहें। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में विश्वास है और मोदी जी उस विश्वास को पूरा करने की गारंटी हैं।
संगठन महामंत्री ने पन्ना प्रमुखों से कहा कि घर-घर संपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्रों में लिखे मोदी की गारंटी के बारे में समझाए, बताए। उन्होंने कहा कि सभी घरों के दरवाजों पर भाजपा का स्टीकर लगाएं और मतदान का मार्जिन बढ़ाने पर भी फोकस करें। उन्होंने कहा की हर बूथ पर भाजपा को अधिकतम मिले वोटों में 370 वोट जोड़ने हैं। यह कार्य बिना पन्ना प्रमुखों की सक्रियता के नहीं हो सकता है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल एवं मछली शहर के लोकसभा प्रत्याशी बी.पी. सरोज ने भी विचार रखा। गत भाषण पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने एवं संचालन अजय उदल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।