लोस चुनाव : मतदान के एक दिन पहले गंगा तट पर गूंजा पहले मतदान फिर जलपान

लोस चुनाव : मतदान के एक दिन पहले गंगा तट पर गूंजा पहले मतदान फिर जलपान
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव : मतदान के एक दिन पहले गंगा तट पर गूंजा पहले मतदान फिर जलपान


वाराणसी, 31 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के पहले काशी में शुक्रवार को सुबह से ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करते दिखे।

नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान गंगा द्वार पर 'मतदान हमारा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल' , 'सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे', 'लोकतंत्र का यह आधार , वोट कोई न हो बेकार,'लोकतंत्र का महापर्व है मतदान , सब मिलकर बढ़ाओ काशी की शान, जैसे नारे भी गूंजते रहे। लोकतंत्र को मजबूत बनाने, मतदाताओं को जागरूक करने व स्वच्छता को संस्कार में शामिल करने के लिए नमामि गंगे के सदस्यों ने हाथ से लिखे तख्तियों को भी लहराया। कार्यक्रम में कर्नाटक से आए पर्यटकों ने भी भागीदारी की।

कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने इस दौरान कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है भारत को समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का। इसमें सभी को भागीदारी करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story