लोस चुनाव 2024 : जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण
मेरठ, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों को लेकर सोमवार को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एनएएस डिग्री कॉलेज में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पानी, प्रकाश, बूथ पर शेड व बैठने की व्यवस्था आदि व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव त्रुटिहीन, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराए जाएंगे। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।