मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं


लखनऊ, 28 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षय तृतीया तथा भगवान परशुराम जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि अक्षय तृतीया अत्यन्त पुण्यदायी तिथि मानी गयी है। अक्षय तृतीया युगादि तिथि है, अर्थात इस तिथि को अनेक युगों से मनाया जा रहा है। भगवान विष्णु सारी सृष्टि के संरक्षक हैं। इसलिए अक्षय तृतीया की तिथि को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त है। श्रद्धालुओं द्वारा इस तिथि को भगवान विष्णु के लक्ष्मीनारायण रूप का विशेष रूप से पूजन किया जाता है।

अक्षय तृतीया की तिथि सभी शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम मानी जाती है। इसी तिथि को भगवान परशुराम की जयन्ती भी मनायी जाती है। समाज में धर्म एवं न्याय की स्थापना में भगवान परशुराम का अतुलनीय योगदान है। धर्म और न्याय के मार्ग का अनुसरण करके ही लोक कल्याण एवं लोक मंगल का संकल्प पूरा किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story