अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जनमानस को जागरूक होना होगा : गुरू प्रसाद मौर्य

अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जनमानस को जागरूक होना होगा : गुरू प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जनमानस को जागरूक होना होगा : गुरू प्रसाद मौर्य


--धूमधाम से मनाई गई भगवान धनवन्तरि की जयन्ती

प्रयागराज, 10 नवम्बर (हि.स.)। आयुष विभाग प्रयागराज द्वारा आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरि के प्राकट्योत्सव शुक्रवार को ’’अष्टम आयुर्वेद दिवस’’ के रुप में मनाया गया। मुख्य अतिथि फाफामऊ विधायक गुरू प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए संतुलित जीवन शैली, उचित खान-पान, व्यायाम आदि को बढ़ावा देना आज की आवश्यकता है। स्वास्थ्य के प्रति जनमानस को जागरूक होना होगा।

आयुष विभाग प्रयागराज द्वारा शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित डायट सभागार में वैदिक मंत्रोच्चार से भगवान धनवन्तरि का पूजन हुआ। आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति के माध्यम से आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के बीच आयुर्वेद से सम्बन्धित विषयों पर पोस्टर, चित्रकला तथा वाद विवाद आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई। विजयी प्रतिभागियों को संस्थाओं के माध्यम से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शारदा प्रसाद ने कहा कि जनस्वास्थ्य की जरुरतों को आयुष पद्धति से पूरा करने के लिये प्रत्येक जन सामान्य को जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष आयुर्वेद दिवस की थीम ’’हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद’’ रखी गई है। उन्होंने कहा आयुर्वेद सम्बंधित बच्चों में आयुर्वेदिक थीम पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर एवं उन्हें पुरस्कृत कर आयुर्वेद के प्रति बढ़ावा देना होगा। विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनचेतना जागृत किये जाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि डॉ संजय पाण्डेय एवं डॉ अनवार अहमद प्राचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर डॉ संजीव कुमार वर्मा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक एवं पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ शशि कान्त राय, आयुर्वेद विभाग से डॉ अशोक कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह, डॉ कामता प्रसाद, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ दीपक सोनी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story