तमंचे के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

तमंचे के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
तमंचे के साथ दो बदमाश गिरफ्तार


बरेली, 2 दिसम्बर(हि.स.) । थाना भोजीपुरा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे हैं दो बदमाशों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व कारतूस भी बरामद किया है।

थाना भोजीपुरा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सैदपुर सरोरा पुलिया के पास बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में थाना भोजीपुरा के दोहरिया पचदौरा निवासी तालिब पुत्र सफदर अली (27) दूसरा आरोपी थाना भोजीपुरा के मझोला निवासी इम्तियाज़ पुत्र मुख्तियार (29) पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व कारतूस भी बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story