लंबे समय तक टिकाऊ और व्यवहारिक समाधान लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता : न्यायमूर्ति

WhatsApp Channel Join Now
लंबे समय तक टिकाऊ और व्यवहारिक समाधान लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता : न्यायमूर्ति


फिरोजाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.)। जनपद न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लाेक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायूमर्ति जसप्रीत सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें समाधान केवल कानूनी दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि आपसी समझ और विश्वास के आधार पर होता है, जो लंबे समय तक टिकाऊ और व्यवहारिक रहता है।

प्रशासनिक न्यायूमर्ति जसप्रीत सिंह ने कहा कि न्यायालय का उद्देश्य केवल वादों का निस्तारण करना नहीं, बल्कि समाज में शांति और समरसता स्थापित करना भी है। लोक अदालत के माध्यम से पक्षकार न केवल समय और धन की बचत कर पाते हैं, बल्कि आपसी रिश्तों को भी संजोकर रखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास जनता के मन में न्यायपालिका के प्रति गहरा विश्वास उत्पन्न करते हैं और न्याय व्यवस्था की आत्मा को सशक्त बनाते हैं।

जनपद न्यायाधीश डा० बब्बू सारंग ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय तक पहुँच का एक सशक्त, सरल और प्रभावी माध्यम है। लोक अदालतों के माध्यम से विवादों का निस्तारण केवल त्वरित और सहज ढंग से ही नहीं होता, बल्कि यह पक्षकारों के बीच आपसी संवाद और सौहार्द को भी प्रोत्साहित करता है।

प्राधिकरण के सचिव, अपर सत्र न्यायाधीश अतुल चौधरी ने संचालन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य विवादों को आपसी सहमति और समझौते के आधार पर हल करना है ताकि पक्षकार लम्बी और जटिल न्यायिक प्रक्रिया से बच सकें। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में परिवार से जुड़े मामले, बैंक ऋण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बिजली एवं पानी के बिल सहित अनेक प्रकार के वादों का निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 154146 वादों का निस्तारण किया गया है जिसमें अर्थदण्ड व समझाैता राशि कुल मुबलिग 131105717/- रुपए है।

कार्यक्रम में महेन्द्र सिंह मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द कुमार सिंह, जिलाधिकारी रमेश रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद एवं अन्य प्रदाधिकारी एवं बार के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story