लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को, प्रत्याशियों व समर्थकों की बढ़ी धड़कनें

लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को, प्रत्याशियों व समर्थकों की बढ़ी धड़कनें
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को, प्रत्याशियों व समर्थकों की बढ़ी धड़कनें












-प्रेक्षक ने डाला डेरा, प्रशासन ने तैयारी की पूरी

गाजियाबाद, 03जून(हि.स.)। गाजियाबाद लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने में अब चंद घंटे बचे हैं। जिसके चलते जहां प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कनें बढ़ गई है, वहीं जिला प्रशासन व पुलिस निष्पक्ष मतगणना कराने की तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही प्रेक्षकों ने भी गाजियाबाद में डेरा डाल दिया।

मंगलवार की सुबह 8:00 बजे गोविंदपुरम अनाज मंडी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो जाएगी। उधर मतगणना के लिए मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने मतगणना में लगने वाले 500 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया।

मुख्य विकास विकास अधिकारी नाम मतगणना में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों से कहा कि वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और निष्पक्ष मतगणना करने में अपना पूरा सहयोग करें।

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र सेट देश की हॉट सीटों में से एक है। जिसमें कुल 14 प्रत्याशी हैं। प्रमुख प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के अतुल गर्ग, कांग्रेस व सपा गठबंधन की डोली शर्मा व बहुजन समाज पार्टी के धीरेंद्र सिंह पुंडीर प्रमुख प्रत्याशी हैं। जिनके भाग्य का फैसला मंगलवार को होना है। 26 अप्रैल को हुए मतदान में गाजियाबाद में करीब 14 लाख 68हजार 710 मत पड़े थे। मंगलवार को गोविंदपुरम अनाज मंडी प्रांगण में मतगणना होनी है। जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतगणना में 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो निष्पक्ष मतगणना कराने में अपना सहयोग देंगे। उधर कांग्रेस प्रत्याशी डोली शर्मा एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जिलाधिकारी से मिली और निष्पक्ष मत करना करने की जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि मतगणना पूरी निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी।

एक नजर मतदान पर

कुल मतदाता : 29,45,487

पड़े मत : 14,68,710

प्रत्याशी : 14

मतदान प्रतिशत : 49.86

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story