लोकसभा व राज्यसभा के 142 सांसदों के निलंबन पर गरजे कांग्रेसी
- मुरादाबाद में जिला व महानगर कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। लोकसभा व राज्यसभा के 142 सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए मुरादाबाद में जिला व महानगर कांग्रेस ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। सरकार के विरोध में नारेबाजी की। निलंबन वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन से करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस पार्टी के देशव्यापी आह्वान पर जिला व महानगर पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर संसद के दोनों सदनों से सांसदों के निलंबन को लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश बताया। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि संसद में घुसपैठ से ज्यादा चिंता व भय सरकार को इस पर सवाल उठाने वालों से था। संसद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने सदस्यों को बिना अपराध निलंबित किया गया हो।
महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध कांग्रेस आखिर तक करती रहेगी। अंत में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को कांग्रेस नेताओं ने सौपा।
प्रदर्शन के दौरान पीसीसी सदस्य अनूप दुबे, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अफजल साबरी, अमीरुल हसन जाफरी,असद मौलाई, संजीव शर्मा, राजेन्द्र वाल्मीकि, भयंकर सिंह बौद्ध, मो अब्बास, श्याम बाबू वाल्मीकि, कामिल मंसूरी, इरशाद, बंटी सरदार, शहजाद खां, राजेश पाल, जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर पाठक आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।