लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल
WhatsApp Channel Join Now


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खाकी ने पुलिस लाइन में की दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल






















-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 3 घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों का कराया अभ्यास

मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तीन घंटे तक सभी थाना व चौकियों प्रभारियों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया।

रविवार को दोपहर में थानों के प्रभारियों और चौकी प्रभारियों ने पुलिस लाइन के परेड मैदान में जमकर पसीना बहाया। करीब तीन घंटे तक संवेदनशील स्थितियों को नियंत्रित करने, असलहों के उपयोग और समय पर टीम गठित कर एक्शन लेने के संबंध में जानकारी दी गई। एसएसपी ने बारी-बारी से सभी को टीम में बांटकर अभ्यास भी कराया। इसके बाद पैलो अलार्म का अभ्यास किया गया। इस दौरान एक साथ 12 से 15 टीमें गठित करके वाहनों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भेजकर स्थितियों को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story