लोकसभा चुनाव में पीतलनगरी डिपो की 25 बसें और भेजी जाएंगी
मुरादाबाद, 01 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में पीतलनगरी बस डिपो की 25 और बसें भेजे जाने की तैयारी है। इससे पहले चार बसें चुनाव ड्यूटी के लिए भेजी जा चुकी हैं। यह बसें लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद ही अपने बेड़े में लौटेंगी। इससे विभिन्न स्थानों पर बसों से यात्रा करने वाले लोगों को असुविधा हो सकती है।
पीतलनगरी डिपो एआरएम प्रेम सिंह का कहना है कि जिन रूटों से बसें हटाकर चुनाव ड्यूटी में लगाई जाएंगी, उन रूटों के के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में जो चार बसें भेजी गई हैं वह सीआरपीएफ व पुलिस बल लाने ले जाने के लिए सेवाएं दे रही हैं। बाकी बसों को डिमांड आने के बाद भेजी जाएंगी, जो मतदान में लगेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।