लोकसभा चुनाव 2019 में मुरादाबाद मंडल में 37113 मतदाताओं ने दबाया था नोटा

लोकसभा चुनाव 2019 में मुरादाबाद मंडल में 37113 मतदाताओं ने दबाया था नोटा
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव 2019 में मुरादाबाद मंडल में 37113 मतदाताओं ने दबाया था नोटा










मुरादाबाद, 03 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2019 में मुरादाबाद मंडल में 37113 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था। मुरादाबाद मंडल में छह लोकसभा सीटें आती हैं। इसमें मुरादाबाद लोकसभा, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर और नगीना लोकसभा शामिल हैं। वर्ष 2019 के चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा में 13 प्रत्याशी, रामपुर में 11, संभल में 12, अमरोहा में 10, बिजनौर में 12 और नगीना लोकसभा में 7 प्रत्याशी लड़े थे। वहीं वर्ष 2019 में

मुरादाबाद लोकसभा में 5757, रामपुर लोकसभा में 6577, संभल लोकसभा में 7230, अमरोहा लोकसभा में 6617, बिजनौर लोकसभा में 4404 और नगीना लोकसभा में 6528 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story