लोकमान्य तिलक ट्रेन जल्द कराएंगे नियमित : कृपाशंकर सिंह

लोकमान्य तिलक ट्रेन जल्द कराएंगे नियमित : कृपाशंकर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
लोकमान्य तिलक ट्रेन जल्द कराएंगे नियमित : कृपाशंकर सिंह


-जिले के चारों तरफ फोरलेन के सड़कों का जाल बिछ रहा है : ओमप्रकाश सिंह

जौनपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपा शंकर सिंह गुरुवार को शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि रेल मंत्री ने फोनकर बताया कि जल्द ही मऊ से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, उसको जौनपुर के विभिन्न स्टेशनों पर रोकवा देते हैं, आगे इसको नियमित कर दिया जाएगा।

ट्रेन का संचालन बुधवार 22 नवम्बर से शुरू हो गया, यह मऊ से चलकर जौनपुर में शाहगंज में सायं 6.40 बजे, जौनपुर जंक्शन पर 7.20 बजे, मड़ियाहूं स्टेशन पर 7.52 बजे, जंघई स्टेशन पर 8.27 बजे रूकेगी। यह गाड़ी अत्याधुनिक एलएचबी रेक से चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जौनपुर जंक्शन का सुंदरीकरण व ट्रेन के लिये यार्ड की जल्द ही रेलवे विभाग द्वारा व्यवस्था किया जाएगा, इसके लिए भी उन्होंने बात की है। इसके अलावा उन्होंने जौनपुर से जफराबाद, बक्शा लोहिंदा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम को लेकर ओवरब्रिज का प्रस्ताव भेजा है। इसमें जौनपुर-जफराबाद पर जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर स्वीकृत भी प्राप्त हो चुकी है।

पत्रकार वार्ता में उपस्थित भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि प्रदेश व देश में डबल इंजन की सरकार है। इस वजह से जिले के चारों तरफ फोरलेन के सड़कों का जाल बिछ रहा है। यूपी अपराध मुक्त हुआ है। देश में सरकार द्वारा 9 वर्षों में भारी संख्या में रोजगार दिया गया है। यूपी के लगभग 57 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं जो जल्द ही कार्य करना शुरू कर देंगे। मनरेगा के तहत ग्रामीण अंचलों में लोगों को गांव में ही रोजगार दिया जा रहा है और अभी अपना गांव छोड़कर दिल्ली मुंबई या अन्य बड़े महानगरों में नौकरी के लिए पलायन नहीं कर रहे हैं जो सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।

स्वास्थ्य सुविधाओं का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों में जो स्थिति सरकारी हॉस्पिटलों की थी, वह आज बिल्कुल बदल चुकी है। सभी दवाएं और विभिन्न रोगों के चिकित्सक भी अस्पताल से लेकर सीएससी पीएससी तक उपलब्ध है, लोगों को सस्ते दर पर दवाएं भी मुहैया कराई जा रही है। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज मिश्रा, श्यामराज सिंह, रत्नाकर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story