गैंगस्टर आरोपी के अपराध से अर्जित तीन ट्रक व स्कार्पियो समेत एक करोड़ के वाहन जब्त

गैंगस्टर आरोपी के अपराध से अर्जित तीन ट्रक व स्कार्पियो समेत एक करोड़ के वाहन जब्त
WhatsApp Channel Join Now
गैंगस्टर आरोपी के अपराध से अर्जित तीन ट्रक व स्कार्पियो समेत एक करोड़ के वाहन जब्त


- डीएम अभिषेक आनंद के एक्शन से अपराधियों में खलबली

चित्रकूट, 28 मई (हि.स.)। जनपद में अवैध खनन में लिप्त सरगना के खिलाफ जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने लोकेशन लीक कर अवैध रूप से गाड़ी पास कराने वाले गिरोह के सरगना पर शिकंजा कसते हुए एक करोड़ के वाहन जब्त किए हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मंगलवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक ने सात मई को एक प्रस्ताव दिया था। उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी बब्बल उर्फ बजहूल कमर पुत्र समसुल कमर निवासी छीतेमऊ थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज के आर्थिक लाभ लेने को आदतन चोरी-छिपे अवैध खनन की ढुलाई कराने में लिप्त बताया था। उन्होंने लोकेशन लीक कर गाड़ी पास कराने की घटनायें गिरोह के सदस्यों के साथ सक्रिय होकर करने व अवैध ढंग से अर्जित धन से अपने व सगे भाई अलमास के नाम खरीदे वाहनों को लेकर कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए गैंगस्टर आरोपी और उसके भाई के नाम तीन ट्रक व एक स्कार्पियो समेत चार वाहन, जिनकी कीमत एक करोड़ नौ लाख 60 हजार रुपये कुल के जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर 28 मई को शासन के पक्ष में वाहनों को जब्त करने के आदेश को पुलिस द्वारा अमल में लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story