लोकसभा चुनाव : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आठ जनवरी से
मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों का प्रशिक्षण आठ जनवरी से शुरू होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने शुक्रवार की रात पत्रकारों को जानकारी देते हुए कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के जारी आदेश के तहत आठ, नौ एवं 10 जनवरी को सिविल लाइन स्थित सिटी क्लब में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण की तिथि व समय
- विधानसभा 395-छानबे का प्रशिक्षण 08 जनवरी को सुबह 11 बजे से
- विधानसभा 396-मीरजापुर 08 जनवरी को अपरान्ह दो बजे से
- विधानसभा 397-मझवा 09 जनवरी को सुबह 11 बजे से
- विधानसभा-398 चुनार अपरान्ह दो बजे से
- विधानसभा 399-मड़िहान 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक आयोजित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।