लोकसभा चुनाव: मीरजापुर से बसपा प्रत्याशी बने मनीष त्रिपाठी

लोकसभा चुनाव: मीरजापुर से बसपा प्रत्याशी बने मनीष त्रिपाठी
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव: मीरजापुर से बसपा प्रत्याशी बने मनीष त्रिपाठी


मीरजापुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची बुधवार को जारी की गई। राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी सूची में मीरजापुर संसदीय क्षेत्र 79 से जिले के लालगंज तहसील अंतर्गत हलिया ब्लाक निवासी मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है।

श्रीत्रिपाठी ने कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है। वे किसान व समाजसेवी हैं। 2005 से ही वे बसपा से जुड़े हैं। जिला कोषाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, ब्राहमण भाईचारा मंडल संयोजक आदि पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें मीरजापुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती, गुडडू राम आदि ने हर्ष जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story