लोस चुनाव: ईवीएम-वीवी पैट के रखरखाव व संचालन की बताई बारीकियां

लोस चुनाव: ईवीएम-वीवी पैट के रखरखाव व संचालन की बताई बारीकियां
WhatsApp Channel Join Now
लोस चुनाव: ईवीएम-वीवी पैट के रखरखाव व संचालन की बताई बारीकियां


- प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मीरजापुर, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज महुवरिया में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को उनका दायित्व बताया। साथ ही ईवीएम एवं वीवी पैट के रखरखाव के साथ ही संचालन की बारीकियां बताई।

उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित नहीं रहेगा। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को भी पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों से प्रशिक्षण संबंधी मतपत्र लेखा का प्रारुप, निविदत्त मत, चौलेंज वोट, टेस्ट वोट आदि 25 प्रश्नों की एक परीक्षा भी ली गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story