Loksabha Election : पहले चरण का मतदान कल, यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग, 70 हजार पुलिसवाले व 60 कंपनी पीएसी संभालेगी मोर्चा 

BANGAL VOTE
WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ/वाराणसी। देश में पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी। 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर मतदाता देश की सरकार चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान 70 हजार पुलिसकर्मी और 60 कंपनी पीएसी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 

 

पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें राज्य के पश्चिमी क्षेत्र की सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटें शामिल हैं। पहले चरण का मतदान 7689 मतदान केंद्रों के 14849 मतदेय स्थलों पर होगा। इन सभी 9 जिलों में कुल 248 बैरियर/नाका लगाए गए हैं। पीलीभीत के अंतरराष्ट्रीय सीमा प्रभावित क्षेत्र में 11 बैरियर व सहारनपुर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 88 बैरियर लगा कर सघन चेकिंग करायी जा रही है। 

 

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस
एडीजी अमिताभ यश के अनुसार पहले चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 6018 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 35750 सिपाही, 24992 होमगार्ड्स, 60 कम्पनी पीएसी बल और 220 कम्पनी सीएपीएफ बल लगाई गई है। इसके 6764 ग्राम चौकीदार व 155 पीआरडी जवान भी तैनात किए गए हैं। 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 55 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। हर जिले में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 459 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story