लोकसभा चुनाव सह प्रभारी संजय भाटिया पहुंचे वाराणसी, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
वाराणसी, 21 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोक-सभा चुनाव सह प्रभारी सांसद संजय भाटिया रविवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ सांसद भाटिया की खुद अगवानी की। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने उन्हें अंगवस्त्रम ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन से भाटिया रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी ने क्षेत्रीय कार्यालय का भ्रमण कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया और चुनावी तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं से मिलकर परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर संतोष पटेल, नागेंद्र रघुवंशी, राजेश राजभर, नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, जयसिंह पाल, श्रीप्रकाश शुक्ला, पीयूष वर्धन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।