लोहिया ग्लोबल ने उप्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू किया साइन

WhatsApp Channel Join Now
लोहिया ग्लोबल ने उप्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू किया साइन


लोहिया ग्लोबल ने उप्र में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमओयू किया साइन






















मुरादाबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। लोहिया ग्लोबल मुरादाबाद के निदेशक पीयूष लोहिया ने बताया कि वैश्विक उपस्थिति वाले मुरादाबाद स्थित प्रतिष्ठित व्यवसाय समूह लोहिया ग्लोबल को प्रतिष्ठित यूपी इन्वेस्ट समिट में भाग लेने के लिए एक विशेष निमंत्रण मिला है।

पीयूष लोहिया ने कहा कि लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी शिखर सम्मेलन के दौरान लोहिया ग्लोबल ने उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके राज्य के विकास में अपनी सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह समझौता ज्ञापन उत्तर प्रदेश में आर्थिक वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। लोहिया ग्लोबल की निवेश प्रतिबद्धता क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 10,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने का अनुमान है। यह सामाजिक- आर्थिक प्रगति को आगे बढ़ाने, समग्र कल्याण और विकास में योगदान देने के लिए लोहिया ग्लोबल के अटूट समर्पण को दर्शाता है।

लोहिया ग्लोबल की व्यावसायिक यात्रा 1957 में शुरू हुई और तब से दुनिया भर के कई देशों में इसका विस्तार जारी है। आज लोहिया ग्लोबल धातु, निर्यात, ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी कंपनी है।

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, लोहिया ग्लोबल के निदेशक पीयूष लोहिया ने कहा, ''''हम उत्तर प्रदेश के साथ यह रणनीतिक साझेदारी बनाकर गर्व का अनुभव कर रहे हैं, जो राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल और सतत विकास में हमारे विश्वास को दर्शाता है। इसके साथ ही यह क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story