लोधेश्वर महादेवा में भी बनेगा काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर
बाराबंकी, 08 नवम्बर (हि.स.)। अब लोधेश्वर महादेवा में भी काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कॉरिडोर बनने की जन चर्चाएं शुरू हो गई हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप जगप्रसिद्ध तीर्थ स्थल के विकास के लिए अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश पर्यटन निदेशालय के राजस्व सलाहकार रमापति एवं जिला सहायक पर्यटन अधिकारी मनीषा चौधरी ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक की मौजूदगी में विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने शिव भक्तों की सुविधार्थ होने वाले संभावित विकास के लिए जमीनों के बारे में ग्राम प्रधान अजय तिवारी राजन, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश लेखपाल गुरुशरण तथा में अमीन पवन ओझा से जानकारी ली। लगातार अधिकारी लोधेश्वर महादेव का दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक से भी चर्चा की। उन्होंने भगवान लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।