लोन माफिया लक्ष्य तंवर गैंग की 15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

लोन माफिया लक्ष्य तंवर गैंग की 15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क
WhatsApp Channel Join Now
लोन माफिया लक्ष्य तंवर गैंग की 15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क


लोन माफिया लक्ष्य तंवर गैंग की 15 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क










गाजियाबाद,12 दिसम्बर(हि.स.)। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत लोन माफिया व गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्य सुनील कुमार की पुराना आर्य नगर स्थित करीब 15 करोड़ की बेनामी व नामी अचल सम्पत्ति को कुर्क किया है। अभी तक लक्ष्य तंवर के खिलाफ 35 मामले दर्ज किए जा चुके हैं तथा 85 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है। इस गिरोह पर 400करोड़ से ज्यादा लोन घोटाला करने का आरोप है।

एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल ने बताया कि लोन माफिया लक्ष्य तंवर का एक संगठित गिरोह है। जिसने वर्ष 2012 से अबतक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों से सांठ-गांठकर आम जनता के साथ धोखा-धड़ी करके कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों से लोन लिया गया है। गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैंग के सदस्यों द्वारा आर्थिक अपराध कारित कर नामी व बेनामी सम्पत्ति अर्जित की गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम लक्ष्य तंवर आदि 12 नफर भी पंजीकृत है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने लोन माफिया व गैंग लीडर लक्ष्य तंवर एवं गैग के सदस्य सुनील कुमार की करीब 15 करोड़ बेनामी व नामी अचल सम्पत्ति आवासीय मनं-187 एवं 187ए तथा मनं-116 व117 का भाग कुल क्षेत्रफल 606 वर्ग मीटर पुराना आर्य नगर को कुर्क किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story