बजट से पशुपालकों को लाभ, बढ़ेगी आय, बनेंगे समृद्ध

बजट से पशुपालकों को लाभ, बढ़ेगी आय, बनेंगे समृद्ध
WhatsApp Channel Join Now
बजट से पशुपालकों को लाभ, बढ़ेगी आय, बनेंगे समृद्ध


मीरजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सोमवार को प्रस्तुत किया। प्रदेश में दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना के लिए 106 करोड़ 95 लाख रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। वहीं प्रदेश में स्थापित होने वाले दुग्ध उद्योग की इकाईयों को प्रोत्साहन स्वीकृत किये जाने के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक राजेश सोनकर ने बताया कि जनपद की लगभग 25 लाख आबादी में एक महीने में 35 हजार टन से अधिक दूध की खपत है, जबकि उत्पादन लगभग 30 हजार टन प्रति महीना है। जिले में पंजीकृत 105 में से 94 समितियां सक्रिय हैं। इनके माध्यम से शास्त्री पुल स्थित चिलिंग प्लांट पर लगभग पांच हजार लीटर दूध प्रतिदिन पहुंचता है। विकास खंड पहाड़ी अंतर्गत पड़री गांव के पशुपालक अजय ओझा ने निर्णय को सराहा। वहीं रमाशंकर दूबे, परदेशी मास्टर, जनार्दन ओझा आदि ने कहा कि इससे पशुपालकों को उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story