कानपुर के रमेलनगर गांव में प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का देखा गया सजीव प्रसारण
कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत कल्याणपुर विकासखंड के रमेलनगर में गुरुवार को प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान सरकारी योजनाओं को लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। यह जानकारी उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नन्हकी, शिवकांती, निर्मला, सुभाष, नीरज को प्रधानमंत्री शौचालय का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। चांदनी, शिमरन को खेल-कूद प्रमाण पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छोटेलाल, सुबोध मिश्रा, भोला सिंह, गजराज सिंह, प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मेरी कहानी, मेरी जुबानी के क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना की लाभार्थी रोशनी कुशवाहा, आशा मौर्या, रामा कुशवाह, अन्शो देवी, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत लाभार्थी जय शंकर, मनीष व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश, उर्मिला ने योजना से मिले लाभ से अपने जीवन में आए परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव साझा किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण,जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. के.के.सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कल्याणपुर ज्योत्सना, ग्राम प्रधान पूनम निषाद सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय निवासी, विभिन्न योजनाओं के लभार्थीगण उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।