नाैनिहालाें ने कांवड़ भरकर किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
महोबा, 12 अगस्त (हि.स.)। सावन के चौथे सोमवार को नन्हे मुन्ने शिव भक्तों ने कांवड़ भरकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है। छोटे-छोटे बच्चे बोल बम के उद्घोष के साथ कांवड़ लेकर चले हैं। इस दौरान पूरा कस्बा हर-हर ,बम-बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है।
जनपद के जैतपुर कस्बा में छोटे-छोटे बच्चों ने कस्बा के बेला सागर सरोवर के पास स्थित रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर से कांवड़ यात्रा पूरे कस्बे में निकाली है। जिसमें नन्हे मुन्ने शिव भक्त नंगे पैर कांवड़ लेकर अपने आराध्य देव भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए। बेलासागर से कांवड़ भरकर रामेश्वरम का जलाभिषेक कर नन्हे-मुन्ने बालकों की कांवड़ यात्रा कस्बा स्थित पंचमुखी मंदिर पहुंची जहां से भक्तों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है। बाल शिवभक्त हर हर महादेव के जयकारा का उद्घोष करते हुए कांवड़ यात्रा में शामिल हुए हैं। भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नन्हे-मुन्ने भक्तों का कंकड़ पत्थर की चुभन भी रास्ता नहीं रोक पाई है। कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले नन्हे शिव भक्तों में गोलू मिश्रा, सजल अग्रवाल, अनिरुद्ध मिश्रा, राजेंद्र यादव, संतोष गुप्ता, रवि रैकवार, शिवा सोनी, लव कुश, गणेश समेत अन्य शिव भक्त शामिल रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान बोल बम के जयकारों से कस्बा शिवमय हो गया है। इस दौरान कस्बा वासियों ने नन्हे-मुन्ने बाल कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।