भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप हो जाते नष्ट : प्रज्ञा
जौनपुर , 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर स्टेशन रोड के पास सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ है। प्रथम दिन वृंदावन से पधारी कथा व्यास प्रज्ञा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि भागवत कथा श्रवण से बढ़कर इस संसार में कोई ज्ञान, मोक्ष का सरल साधन नहीं है। हर मनुष्य को समाज में अच्छा काम करना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म ही प्रधान है, बिना कर्म के कुछ भी संभव नहीं है। जो मनुष्य अच्छा कर्म करता है उसे अच्छा फल मिलता है। गलत कार्य करने वालों को कभी अच्छा फल नहीं मिलता है, इसलिए सबको अच्छा कर्म ही करना चाहिए। भागवत को सुनने से पाप नष्ट होता है।
मुख्य यजमान राजकुमार कसौधन व मालती देवी ने भगवान कृष्ण की आरती उतारकर आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर राहुल कसौधन, गणेश कसौधन, संध्या, उपासना आदि सैकड़ो की संख्या में भागवत कथा का रसपान किया।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

