महिला, बालिकाओं से सीधा संवाद कर सुनें समस्याएं : एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ
- एडीजी ने रिजर्व पुलिस लाइन में अधिकारियों, थाना प्रभारी, शाखा प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण की समीक्षा की
हाथरस, 17 सितम्बर (हि.स.)। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ मंगलवार को हाथरस जनपद की कानून व्यवस्था व अपराधियाें पर नकेल
कसने और आगामी त्यौहारों की तैयारियों काे परखने पहुंची। यहां पर उन्हाेंने कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन स्थित डीटीयू कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की। इस दाैरान उन्हाेंने महिलाओं-बालिकाओं पर हाेने वाले
अत्याचार पर प्रभावी व त्वरित कार्रवाई पर जाेर दिया।
एडीजी ने मीटिंग के दौरान बताया गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र, शिकायतों की समीक्षा करते हुए समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण, विधिक निस्तारण किया जाये। सभी महिला बीट अधिकारी अपनी अपनी बीट का भ्रमण करें एवं अपने बीट क्षेत्र में पड़ने वाले गांव, मोहल्लों में जाकर महिलाओं, बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याऐं सुनें तथा महिलाओं, बालिकाओं को शासन की विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं एवं सुरक्षा सम्बन्धी संबंधी चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करें। महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार, मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा जनपद मे एवं थानों पर गठित एंटी रोमियों टीम द्वारा समय से स्कूल व कॉलेजो, भीड़-भाड़, मंदिर व मुख्य बाजारों मे निरंतर भ्रमणशील रह कर चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
एडीजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपदों मे महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्रि से मिशन शक्ति फेज पांच अभियान, ऑपरेशन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इसकी रुपरेखा तैयार कर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कराए जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। रेलवे ट्रैक पर होने वाली घटनाओं, विवेचनाओं के विधिक निस्तारण, पब्लिक ग्रीवांश पोर्टल, त्रिनेत्र एप्प पर फीडिंग करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त थाना प्रभारीयों को महिला बीट अधिकारी बनाने, थानों पर बनायी गई एन्टीरोमियों स्क्वाड की कार्यवाही, समस्त बीट पुलिस अधिकारियों की बीट बुक तैयार कराने, थानों पर लम्बित विवेनाओं के विधिक निस्तारण एवं बड़े अपराधियों पर कार्यवाही, निगरानी करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
एडीजी ने क्षेत्राधिकारी एवं थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में घटित होने वाली घटनाओं पर तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की नियमित चेकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अपने कार्यालय में रहकर जनसुनवाई करने व जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्व निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
एडीजी आगरा जाेन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने अंत में सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का सोशल मीडिया सेल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियोंं को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्हाेंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं/खबरों का तत्काल खण्डन त्वरित करें। इसकी अपने स्तर पर निरतंर मानिटरिंग की जाए व भ्रामक व अफवाह फैलाने के साथ साैहार्द बिगाड़ने वालाें पर निगरानी
करते हुए प्रभावी कार्रवाई करें।
हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।