शराब हट्टी चौकीदार की आधी रात को हुई हत्या

शराब हट्टी चौकीदार की आधी रात को हुई हत्या
WhatsApp Channel Join Now
शराब हट्टी चौकीदार की आधी रात को हुई हत्या


शराब हट्टी चौकीदार की आधी रात को हुई हत्या


बिजनौर, 05 अप्रैल ( हि.स.) । हीमपुर दीपा में मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां देशी शराब की हट्टी पर चौकीदारी करने वाले चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। उधर शराब हट्टी स्वामी द्वारा युवक के घायल होने और बिजनौर अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मृतक के परिजनों को आधी रात को दी गई। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजन बिजनौर जिला अस्पताल की और दौड़ पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर गढ़ी निवासी सोनू वाल्मीकि पुत्र श्यामलाल उर्फ श्यामी ग्राम फतेहपुर की गंज रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर रात को चौकीदारी करता था जिसके साथ वीरेंद्र नाम का भी एक सेल्समैन रहता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात्रि करीब 10 बजे के बाद अज्ञात बदमाशों ने दुकान का शटर खुलवाते हुए सोनू के साथ जमकर मारपीट की और उस पर चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । उन्होंने बताया कि शराब दुकान स्वामी द्वारा उसे बिजनौर ले जाने के बाद उसके घायल होने की सूचना दी गई । बताया जाता है कि मृतक के साथ मौजूद लड़के के शरीर पर भी चोट के निशान है जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले रखा है। हालांकि शराब की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से सब साफ हो जाएगा और हत्यारे आसानी से पकड़े जा सकेंगे। समाचार लिखे जाने तक हीमपुर दीपा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही थी

चार भाईयो में सबसे छोटा भाई था सोनू

मृतक सोनू अपने चार भाईयो में सबसे छोटा भाई था जिसकी शादी 2010 में हुई थी। मृतक के चार बच्चे है जिनमे एक बेटा और तीन बेटियां हैं। सबसे बड़ा बेटा है जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है। मासूम बच्चों के सर से बाप का साया उठने से पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है। उधर इस हत्याकांड से आस पास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार /नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story