शास्त्री ब्रिज से विंध्याचल जाने को बनेगा लिंक रोड, यातायात सुविधा होगी सुदृढ़

WhatsApp Channel Join Now
शास्त्री ब्रिज से विंध्याचल जाने को बनेगा लिंक रोड, यातायात सुविधा होगी सुदृढ़


- नगर विधायक व जिलाधिकारी ने किया मार्ग का निरीक्षण

मीरजापुर, 27 अगस्त (हि.स.)। नगर के जान्हवी तिराहा पर भीड़ को कम करने एवं यातायात सुविधा को सुदृढ़ बनाने के लिए शास्त्री ब्रिज पर विन्ध्याचल की तरफ लिंक रोड बनाया जाएगा। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को अधिकारियों संग मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

नगर विधायक ने जिलाधिकारी को बताया कि चील्ह तिराहे से नगर की तरफ आने पर शास्त्री ब्रिज पार करने के बाद दाहिने हाथ पर एक सकरा मार्ग विंध्याचल की तरफ जाकर मिलता है। जहां लगभग 15 से 20 फीट सरकारी जमीन खाली है। जिस पर विंध्याचल की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को शास्त्री ब्रिज पर जाने के लिए मार्ग बनाए जाने से जान्हवी तिराहे पर काफी भीड़ का भार कम हो सकता है। जिलाधिकारी ने मौके पर मुआयना कर लोक निर्माण विभाग व अधिकारी नगर पालिका को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story