महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में लाइन कटी,नाराजगी

WhatsApp Channel Join Now
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में लाइन कटी,नाराजगी


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में लाइन कटी,नाराजगी


—दीक्षांत समारोह की अधिकृत घोषणा के लिए राज्यपाल ने माइक उठाया तो वो भी खराब निकला

वाराणसी, 25 सितम्बर (हि.स.)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में बुधवार को उस समय स्थिति असहज हो गई जब राज्यपाल आंनदीबेन पटेल की मौजूदगी में अचानक विद्युत आपूर्ति दो बार बंद हो गई। उस समय राज्यपाल टेबल बुक पढ़ रही थीं। यह देख दीक्षांत मंडप में सन्नाटा पसर गया। लगभग 30 सेकेंड बाद पुन: आपूर्ति बहाल हो गई। इसको लेकर पंडाल में मौजूद लोगों में नाराजगी दिखी। इसके बाद राज्यपाल ने परम्परानुसार दीक्षांत समारोह की अधिकृत घोषणा के लिए माइक उठाया तो वो भी खराब निकला।

राज्यपाल ने बिना माइक के ही दीक्षांत समारोह के शुरुआत की घोषणा की। खास बात यह रही कि दीक्षांत समारोह में लाइन कटने के दौरान मंच पर बतौर मुख्य अतिथि पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी आर के त्यागी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अव्यवस्था पर विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों में भी नाराजगी दिखी। लोगों ने दबी जुबान कहा कि कुलपति के इर्द—गिर्द रहने वाले ​कुछ अध्यापकों के चलते ऐसा हुआ। दीक्षांत समारोह की व्यवस्था के लिए अनुभवी लोगों के बजाय गणेश परिक्रमा करने वालों को इससे जोड़ा गया। समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति में विद्वयुत आपूर्ति ठप होने पर लोग सोशल मीडिया में भी सवाल उठाते रहे।

गौरतलब हो कि दीक्षान्त समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले 18 छात्रों में सात स्नातक, नौ स्नातकोत्तर और दो उत्कृष्ट खिलाड़ी भी शामिल रहे। आयोजित 46वें दीक्षांत समारोह में कुल 97,252 डिग्रियां और उपाधियां वितरित हुईं जिनको कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने बटन दबाकर डिजि लाकर पर अपलोड किया। समारोह में स्नातक स्तर पर कुल 78,196 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी । जिसमें 41,474 छात्र और 36,722 छात्राएं हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 19056 डिग्रियां अवार्ड हुईं इनमें 13,479 छात्र और 5577 छात्राएं शामिल हैं। 53 छात्रों और 45 छात्राओं को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी।

इन विद्यार्थियों को मिला स्वर्ण पदक

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह में कुल 18 स्वर्ण पदक वितरित किया गया । जिन मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया गया उनमें अंकिता (बीकॉम), सुनील सिंह यादव (बीएड), सोर्मेंद्र आर्य (बीम्यूज), आयुषी मिश्रा (बीएएलएलबी), अंजली श्रीवास्तव (बीबीए), दीक्षा मिश्रा (बीसीए), प्रीति खन्ना (बीए मासकॉम) तथा स्नातकोत्तर स्तर पर आकाश प्रताप सिंह (एमए गांधी विचार), प्रज्ञा सिंह (एमए संपोषी ग्रामीण विकास), रामजन्म स्मृति स्वर्ण पदक कुसुम पटेल (एमए इतिहास), माहेश्वरी स्वर्ण पदक विदुषी वर्मा (एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार), विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सौम्या राय (एमएसडब्ल्यू), प्रखर गुप्ता (एमए सांख्यिकी), कविश्वर देव पांडेय (एमएससी कृषि एक्सटेंशन), प्रगति सिंह (एमएससी कृषि मृदा विज्ञान), प्रिया सिंह (एमएससी कृषि एग्रोनॉमी) तथा उत्कृष्ट खिलाड़ी सौरभ कुमार यादव, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग व आकांक्षा वर्मा, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कराटे है।

काशी विद्यापीठ के गोद लिए गए विद्यालयों के विद्यार्थी भी पुरस्कृत

दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गोंद लिये गये विद्यालयों के छात्र भी पुरस्कृत हुए। इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ऋषभ, अंजनी, विनायक, सायमा, आराध्या, अमृता पांडेय, अवंतिका, सुमित पाल, कविता, कुमकुम, मोहम्मद इरफान समेत कुल 36 छात्र रहे। तथा विभिन्न प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों में 100 किताबें वितरित की गयीं। सोनभद्र में संचालित विभिन्न कंपनियों जिनमें एनसीएल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को को सीएसआर के तहत कराये गये कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story