डाॅक्टरों की तरह सैनिक भी ईश्वर के समान : राजनाथ सिंह

डाॅक्टरों की तरह सैनिक भी ईश्वर के समान : राजनाथ सिंह
WhatsApp Channel Join Now
डाॅक्टरों की तरह सैनिक भी ईश्वर के समान : राजनाथ सिंह


-भारत ही नहीं, विदेश में भी हमारे सैनिकों की वीरता का होता है सम्मान

कानपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। शीतलहर में लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर देते हैं, लेकिन माइनस डिग्री तापमान में हमारे सैनिक हमारी रक्षा के लिए तैनात रहते हैं। मेरा मानना है कि जीवन की रक्षा करनेे का गुण सिर्फ ईश्वर में होता है जो हमारी जान बचाता है। इस प्रकार डाॅक्टरों की तरह सैनिक भी ईश्वर के समान हैं। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कही।

रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौर पर शनिवार की शाम कानपुर पहुंचे और अपने गुरु हरिहर दास महाराज का आशीर्वाद लिया। रविवार को वायु सेना स्टेशन पर वह पूर्व सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे और कानपुर युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जो हमारी जान बचाता है, वह ईश्वर के समान है, क्योंकि रक्षा करने का गुण सिर्फ ईश्वर के पास होता है। देश के सैनिक जब सीमा पर तैनात होते हैं तो वह हमारे जीवन की रक्षा करते हैं। सैनिकों में डाॅक्टरों की तरह जान बचाने के गुण विद्यमान होते हैं, बस तरीका अलग होता है। जो हमारी जान बचाता है, वही हमारे लिए ईश्वर के समान है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता का सम्मान सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी होता है। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, एयर मार्शल विभास पांडेय, एयर मार्शल आरके आनंद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story