चौधरी साहब की तरह ब्रजवासी एनडीए गठबंधन को करें मतदान : जयंत चौधरी

चौधरी साहब की तरह ब्रजवासी एनडीए गठबंधन को करें मतदान : जयंत चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
चौधरी साहब की तरह ब्रजवासी एनडीए गठबंधन को करें मतदान : जयंत चौधरी


मथुरा, 19 मार्च (हि.स.)। कान्हा की नगरी मथुरा में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का मंगलवार को बृज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने उपस्थित भारी संख्या में जनता से गठबंधन के प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र में भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब हम सबको एकजुट होकर गठबंधन के हर सदस्य की जीत सुनिश्चित करना होगा। ब्रज की माटी में प्रेम ही प्रेम है। यहां की धरती पर चौधरी साहब ने अपना पहला चुनाव लड़ा एवं बड़े राजनीतिक फैसले लिए। यहां के हर एक साथी से अपील है कि जो प्रेम आपने राष्ट्रीय लोकदल को हमेशा दिया है वही प्यार आप एनडीए गठबंधन को भी दें।

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि आने वाली 26 अप्रैल को चुनाव के दिन दिल खोलकर एकसाथ एकमत होकर एनडीए के पक्ष में उम्मीदवार को मतदान करें।

पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा में क्षेत्र की जनता का उत्साह देखने लायक था। मथुरा में उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर एनडीए गठबंधन के हर प्रत्याशी को जिताने का आश्वासन दिया।

समारोह में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के साथ में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार व नव निर्वाचित विधान परिषद सदस्य योगेश चौधरी एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

इससे पूर्व मथुरा में आयोजित बृज सम्मान समारोह कार्यक्रम में जाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनता ने जेवर कट के पास फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story