मीरजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला समेत दो की मौत
मीरजापुर, 26 जून (हि.स.)। जनपद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मंगलवार की देर रात महिला समेत दो की लोगों की मौत हो गई। वहीं कुछ अन्य के घायल होने की बात भी बताई जा रही है।
विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर मड़गुड़ा निवासी महेंद्र निषाद पुत्र झल्लू निशाद मंगलवार की रात मछली मारने नदी किनारे गया था। उसी दौरान वहां गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अशोक बिंद की 30 वर्षीया पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।